Manoj kumar
औषधीय गुणों से भरपूर neem ke
fayde
घरेलू प्रयोग : नीम
के घरेलू नुस्खे, नीम के पेड़ का उपयोग, neem ke fayde
कई रोगों के लिए रामबाण है नीम neem ke fayde II neem ke fayde for skin in hindi II neem ki patti ke fayde hindi me II neem ke fayde for skin in hindi II neem ke pani ke fayde II नीम के फायदे II सुबह नीम की पत्ती खाने के फायदे II नीम की पत्ती पीने के फायदे II कड़वे नीम के फायदे
भले ही स्वाद में कड़वी होती हैं नीम की पत्तियां लेकिन आयुर्वेद के अनुसार इस पेड़ का हर भाग कई बीमारियों से दिलाता है राहत.........
![]() |
कई रोगों के लिए रामबाण है नीम neem ke fayde II neem ke fayde for skin in hindi |
कोरोना संक्रमण का पुख्ता उपचार अभी नहीं मिला लेकिन इन
दिनों ढेर सारे औषधीय पौधों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रयोग में
लाया जा रहा है. इन्हीं में से एक है नीम, जो हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद
साबित हो रही है. हर जगह आसानी से मिलने वाले नीम के पेड़ का हर भाग औषधीय गुणों
से भरपूर होता है. आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई बीमारियों में किया
जाता है. त्वचा की अधिसंख्य बीमारियों से निजात पाने में नीम की पत्तियां,
छाल, और निमौरी का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से होता है.
कोविड-19 का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ और बारिश
के चलते कई संक्रामक बीमारिया और वायरस से होने वाले रोगों
का संक्रमण तेजी से फैलता है. इनमें स्किन डिजीज, फंगल
और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की बीमारियाँ हर उम्र के लोगों को घेरती
हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर neem ke
fayde
नीम में प्रचुर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल,
एंटी फंगल और ब्लड प्युरिफाइंग गुण पाए जाते
हैं.इन्हीं गुणों के कारण यह त्वचा और रक्त संबंधी
विकारों को दूर कर आंतरिक रूप से हाइड्रेट करके पोषण देती हैं. सबसे
अच्छी बात यह है कि इसके प्रयोग से किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है.
सन एक्सपोजर और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन से त्वचा में होने वाली
टैनिंग, डार्क सर्कल्स और ब्लैकहेड्स में नीम की पत्तियों का पैक राहत देता है.
जिन्हें हेयर फाल, कम उम्र में बालों का सफ़ेद होना, डैन्ड्रफ, रूखे
और बेजान बालों की समस्या है, वे नीम के तेल या फिर सरसों
के तेल में नीम की पत्तियों को उबालकर सिर की नियमित मसाज
करें. त्वचा के संक्रमण जैसे छाल को घिसकर लेप लगाएं. इसकी पत्तियों को उबालकर
उसके पानी से नहाने पर त्वचा के संक्रमण से बचा जस सकता है. नीम
की पत्तियों का काढ़ा या नीम बटी गोली का
नियमित सेवन करने से इम्युनिटी बिगड़ने का खतरा काफी कम हो जाता है.
घरेलू प्रयोग : नीम
के घरेलू नुस्खे, नीम के पेड़ का उपयोग, neem ke fayde
खाली पेट नीम पत्तियों का सेवन
रक्त विकार में राहत देता है.
नीम की पत्तियों को पीसकर बच्चों को
इसका अर्क पिलाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
नीम की दातुन करने से मुँह व दाँतों
के संक्रमण से छुटकारा मिलता है.
अनाज में नीम की पत्तियाँ डालकर रखने
से उनमें कीड़े नहीं लगते हैं.
नीम की पत्तियों को जलाने से कई
प्रकार के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं अरु मच्छरों का प्रकोप कम होता
है.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....