nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> यूनीक फीचर से लैस है देसी ब्राउजर ‘मैग टैप’ II magtapp feature in hindi II magtapp app owner name II Magtapp app which country II MagTapp App ~ life style health gyan

रविवार, 19 जुलाई 2020

यूनीक फीचर से लैस है देसी ब्राउजर ‘मैग टैप’ II magtapp feature in hindi II magtapp app owner name II Magtapp app which country II MagTapp App

Manoj kumar

यूनीक फीचर से लैस है देसी ब्राउजर ‘मैग टैप’ II magtapp feature in hindi II magtapp app owner name II Magtapp app which country II MagTapp App

megtapp app

भारतीय युवाओं द्वारा बनाया गया ‘मैग टैप’ ( MagTapp App ) वेब ब्राउजर यूनीक फीचर से लैस है. इस ब्रॉउजर को 5 युवाओं ने बनाया है. इसकी खासियत ‘विजुअल डिक्शनरी है, जिससे बड़ी आसानी से किसी भी दूसरी भाषा के शब्द का अर्थ चित्र सहित अपनी भाषा में देख-सुना जा सकता है.

तेजी से हो रहा लोकप्रिय :



इस एप के फाउन्डर की मानें तो गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर लॉचिंग के कुछ दिनों में ही इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है. एप के फाउन्डर और सीईओ सत्यपाल चन्द्रा CEO Satypal chnadra ( founder of magtapp ) बताते ( magtapp app owner name ) हैं कि यह एप पूरी तरह से मेड इन इण्डिया (made in india) तो है ही, साथ में यह अपनी तरह का दुनिया में पहला प्रयोग भी है. यह विजुअल ब्राउजर (visual browser ) के साथ-साथ डाक्यूमेंट रीडर, ट्रांसलेशन और -लर्निंग की सुविधा देने वाला एप है. इस देश के हिन्दी भाषी स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वे कहते हैं कि इन्टरनेट पर अधिकतर जानकारियाँ इंग्लिश में ही हैं. ऐसे में उन्हें पढ़ते वक्त यह एप किसी भी शब्द, वाक्य या पूरे पैराग्राफ का भी हिन्दी सहित देश की 12 भाषाओँ में अनुवाद कर सकता है. विजुअल डिक्शनरी फीचर के जरिए ब्राउजर पर अंग्रेजी डाक्यूमेंट पढ़ने के दौरान किसी शब्द का मतलब न समझ आए तो उस वर्ड पर एक सेकेण्ड तक प्रेस करने पर फोटो के साथ शब्द का अर्थ भी सामने आ जाता है. 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....