आप जहाँ खड़े हैं कदम वहीँ जमादें II happy
life II happy life status II happy life status in hindi II positive life status
in hindi II true lines about life in hindi II touching lines on life in hindi
II happy life management II हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी II हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी II फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी II सबक सिखाने वाले स्टेटस
कठिनाइयाँ कभी स्वागत करने योग्य तो नहीं होतीं पर वे हमारी जिन्दगी
का अहम हिस्सा है. आप चाहें न चाहें, ये आकर रहती हैं. फ्रायड ने संकट के समय
इन्सान की शोक-मनोदशा पर कहा कि इस दौरान कुछ लोग ठहर जाते हैं तो कुछ गहरे अवसाद
में चले जाते हैं. केवल बाहरी ही नहीं, उनकी भीतरी दुनिया भी शोकमय हो जाती है. पर
भीतर पैदा हुआ यह संकट बाहरी संकट से अधिक शक्तिशाली होता है. इसलिए जब कभी ऐसा
दोतरफ़ा संकट महसूस करें तो आपको अपने ‘एटीट्यूड’ पर काम करना चाहिए. कई बार ऐसा
होता है जब दुर्घटना को देखने का एक नजरिया भी बड़ी से बड़ी मुसीबत का रुख मोड़ सकता
है. फ़िलहाल तो आपका यही नजरिया हो कि अभी जहाँ आप खड़े हैं, जिस स्थिति में है वहाँ
पाँव जमाने का प्रयास करें. यह तो बेहद आसान है कि हम भविष्य की योजनाओं और अतीत
के दिनों में झूलते रहें और विलाप में समय गँवा दें. वैसे, इसका अर्थ यह नहीं है
कि भविष्य की योजना बनाना बंद कर दें पर अभी हमें इस संकट से उबरना है. इसके लिए
जरूरी संसाधन इस पल में ही मिलेंगे. जब पल में कदम जमाने का अभ्यास करेंगे. जब पल
में कदम ज़माने का अभ्यास करेंगे तो आपके एहसास, भावनाएं भी वहीँ रहने लगेंगी. भले
ही आप असहाय और निराशा महसूस करें, यह अभ्यास करने से एक खास तरह की उर्जा महसूस
होगी. याद रखें कि आप यह एक खास उद्देश्य से कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....