nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> टिकटॉक की जगह इस्तेमाल करें ये सभी भारतीय एप्स ~ life style health gyan

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

टिकटॉक की जगह इस्तेमाल करें ये सभी भारतीय एप्स

Manoj kumar

टिकटॉक की जगह इस्तेमाल करें ये सभी भारतीय एप्स

टिकटॉक की जगह इस्तेमाल करें ये सभी भारतीय एप्स,chinese app band list

                          एप्स


प्रतिबंधित चीनी एप्स के ये है विकल्प

भारत ने चीन के 59 एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. चीन के इन एप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में थी. ऐसे में यह सवाल पूछा जा रहा है कि इन एप्स का विकल्प क्या है/ कई भारतीय एप्स में हैं जो इन चीनी एप्स को टक्कर देने में हर तरह से सक्षम हैं. टिकटॉक और इसके जैसे दूसरे चीनी एप्स का भारत में लोग बड़ी संख्या में इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि टिकटॉक से बेहतर कई भारतीय विकल्प हमारे पास मौजूद हैं. आइए जानते हैं टिकटॉक के भारतीय विकल्पों के बारे में और जानते हैं कि अन्य प्रतिबंधित चीनी एप्स के दूसरे क्या हो सकते हैं विकल्प. यह कई मायनों में चीन के एप्स से बेहतर हैं और इनके जरिए आप चीन की साजिश से भी महफूज रह सकते हैं.

भारतीय एप्स :

चिंगारी :

आप चिंगारी का इस्तेमाल चीन के टिकटॉक के विकल्प या कहिए कि बेहतर विकल्प के रूप में कर सकते हैं. इस भारतीय एप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. चीनी एप्स को बैन किए जाने के बाद इस डाउनलोड करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे तैयार करने में ओडिशा प्रोफेशनल्स के साथ काम किया है. वही यह अंग्रेजी, हिन्दी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा में उपलब्ध है.

रोपोसो :

इसे गुरुग्राम के एक डवलपर ने लांच किया है. इसे एंड्राड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है. आप इस पर वीडियो कन्टेन्ट शेयर कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को वीडियो बनाने के साथ ही इसे एडिट करने की सुविधा भी मिलती हैं. जिससे आप वीडियो को और बेहतर और प्रभावी बना सकते हैं.

मित्रों :

टिकटॉक और ऐसे ही दूसरे चीनी एप्स का एक विकल्प मित्रों एप भी है. गूगल प्ले स्टोर ने एक बार इसे अपनी पालिसी का उल्लंघन करने के कारण सस्पेंड कर दिया था. हालांकि दोबारा एंट्री मिलने के बाद यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. इसे एक करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. आप शार्ट वीडियो बनाकर के इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

बोलो इण्डिया :

इस एप को मुंबई के एक स्टार्टअप की ओर से लांच किया गया है. इसमें आपको न्यूज, रिलेशनशिप, इंग्लिश लर्निंग, ट्रैवल, फ़ूड और ऐसे ही दूसरे विषयों से जुड़े वीडियो मिल जाएँगे. अपनी रुची के अनुसार वीडियो चुनकर आप इनका आनन्द ले सकते हैं और बहुत कुछ सीख भी सकते हैं. यह हिन्दी और अंग्रेजी क अतिरिक्त अन्य भाषा में भी उपलब्ध है.

अन्य प्रतिबंधित चीनी एप्स के ये हैं बेहतर विकल्प :

इसके अतिरिक्त और भी एप्स हैं, जिनके भारतीय न सही लेकिन दुनिया में चीनी एप्स के मुकाबले बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं.

क्रम संख्या

प्रतिबंधित चीनी एप्स

बेहतर दूसरे विकल्प

       1.      
वी मीट, वी चैट
फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वाट्सएप
       2.      
हैगोप्ले
हाउसपार्टी
       3.      
शेयरइट, जेंडर, ईएस फ़ाइल एक्सप्लोरर
फाइल्स गो, सैंड एनीवेयर, गूगल ड्राइव, ड्रापबॉक्स, share आल, जिओ स्विच, स्मार्ट शेयर
       4.      
यूजी ब्राउजर, डीसी ब्राउजर, सीएम ब्राउजर, आपुस ब्राउजर
गूगल क्रोम, मोजिला, फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट एज, आपेरा, जिओ ब्राउजर
      5.      
मोबाईल लिजेंस
फोर्टनाइट बैटल रॉयल, लीजेंड्स ऑफ़ लीजेंड्स, पबजी
      6.      
बायूड मैप
गूगल मैप्स, एप्पल मैप्स
      7.      
शीन, क्लब फैक्ट्री, रोमवी 
मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेजन, लाइमरोड
      8.      
कैमस्कैनर
एडोब स्कैन, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लैंस, फोटो स्कैन
      9.      
युकैन मेकअप, सेल्फीसिटी, मीटू
बी612 ब्यूटी एण्ड फिल्टर कैमरा
      10.                         
डीयू बैटरी सेवर
बैटरी सेवर एण्ड चार्ट आप्टिमाइजर
      11.                         
न्यूज डॉग, यूसी न्यूज, न्यूजफीड
गूगल न्यूज, एप्पल न्यूज, इनशार्ट

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....