Manoj kumar
जब आपके पास न हो सेनीटाइजर
पूरी दुनिया में खलबली मचाने वाले कोरोना
वायरस (कोविड19) के संक्रमण से बेचने के प्रारंभिक उपाय के तौर पर सेनिटाइजर का
प्रयोग तेजी से बढ़ा है. हर व्यक्ति के लिए महंगा सेनिटाइजर खरीदना अथवा इसकी
उपलब्धा सहज नहीं है, पर इसका मतलब यह कतई नहीं कि आपको अपनी सेहत से समझौता करना
पड़ेगा.
![]() |
sanitizer |
स्प्रिट :
इसका प्रयोग सेनिटाइजर के रूप में कर सकते हैं. चिकित्सा इसका प्रयोग इंजेक्शन लगाने के पहले स्किन साफ करने में करते हैं और यह संक्रमण से बचाता है. यह मेडिकल स्टोर से बचाता है. यह मेडिकल स्टोर पर सहजता से उपब्ध रहता है.
एथिल एल्कोहल:
यह एक बेहतर सेनिटाइजर है. इसमें सिर्फ पाँच
प्रतिशत पानी होता है इसलिए इसमें बीस से पच्चीस प्रतिशत अतिरिक्त पानी (उबालकर
ठण्डा किया हुआ) मिलाकर साफ शीशी में भर लें. यह संक्रमण से आपको सुरक्षित रखेगा.
यह किसी भी वैज्ञानिक स्टोर पर मिल जाता है.
लिक्विड सोप :
साबुन का प्रयोग किसी भी वायरस की ऊपरी परत को
तोड़ने में बहुत सक्षम होता है. बस ध्यान रहे कि जब भी हाथ धुलें तो कम से कम चालीस
सेकेण्ड तक झाग बनाएं और फिर साफ पानी से धोने के बाद हाथों को साफ कपड़े से पोंछ
लें.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....