nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> UPDATE NEWS MUST READ W H O (world health organisation) की तरफ से कोरोना वायरस (corona virus) से संबंधित गाइड लाइन आई है ~ life style health gyan

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

UPDATE NEWS MUST READ W H O (world health organisation) की तरफ से कोरोना वायरस (corona virus) से संबंधित गाइड लाइन आई है


 UPDATE NEWS MUST READ W H O (world health organisation) की तरफ से कोरोना वायरस (corona virus) से संबंधित गाइड लाइन आई है

सबसे पहले इस नयी जानकारी को दो-से-तीन मिनट का समय निकालकर जरूर पढ़े. W H O (world health organisation) की तरफ से कोरोना वायरस (corona virus) से संबंधित (coronavirus news) गाइड लाइन आई है. हमें लगता है वर्तमान समय में जहाँ भी अच्छी जानकारी मिले उसे पढ़ना चाहिए और (corona virus who news) दूसरो तक भी भेजनी चाहिए.
coronavirus news
corona virus who news

फेसमास्क (face mask) संबंधी जानकारी :

(corona who news) मास्क का उपयोग सीमित के लिए किया जाना चाहिए. (coronavirus symptoms day by day) यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं : 
1.    रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है. 
2.    मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम मिलता है
3.    आप कमजोर महसूस करने लगते हैं. 
4.    मृत्यु ले जा सकते है.

सलाह :

a.     जब आप अकेले हों तो इसे हटा दें. 
b.     इसे घर पर इस्तेमाल न करें. 
c.      केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो. 
d.     अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें. 
e.     AC का इस्तेमाल कम से कम करें.
 

सुरक्षित रहें. (coronavirus treatment update)दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं

 1.    विटामिन सी – 1000 
2.    विटामिन-ई 
3.    हम आराम करते हैं / कम से कम 7-8 घंटे सोते हैं. 
4.    हम रोजाना 2.5 लिटर पानी पीते हैं. 
5.    सभी भोजन गर्म (ठंड नहीं) (coronavirus symptoms vs cold) होना चाहिए और यह सब हम अस्पताल में प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए करते हैं. 
6.    ध्यान दें कि कोरोनावायरस का पीएच 5.5 से 8.5 तक भिन्न होता है.
इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्द पदार्थों का सेवन करें.

जैसे : (corona booster immunity food)

हरा नींबू – 9.9 पीएच
पीला नींबू – 8.2 पीएच
एवोकैडो – 15.6 पीएच
लहसुन – 13.2 पीएच
आम – 8.7 पीएच
कीनू – 8.5 पीएच
अनानास – 12.7 पीएच
संतरे – 9.2 पीएच

कैसे पता चलेगा (coronavirus symptoms) कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं :

1.     गला
2.     सुखा गला
3.     उच्च तापमान
4.     साँस की तकलीफ
5.     गंध की कमी 
गर्म पानी के साथ नींबू, (corona who report) फेफड़ों तक पहुँचने से पहले वायरस को खत्म कर देता है.
आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण बहुमूल्य जानकारी को अपने तक सीमित नहीं रखें अपने करीबी लोगों के पास share जरूर करें और आप भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें इस सूचना को share करके. इस पुण्य के भागदारी बने पांच मिनट का समय निकालकर share करने का प्रयास करें.
 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....