nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> लॉकडाउन में अर्निग का डिजिटल प्लेटफॉर्म यह online पैसा कमाने का अच्छा तरीका है, वह भी घर बैठे.... ~ life style health gyan

शुक्रवार, 19 जून 2020

लॉकडाउन में अर्निग का डिजिटल प्लेटफॉर्म यह online पैसा कमाने का अच्छा तरीका है, वह भी घर बैठे....

Manoj kumar

लॉकडाउन में अर्निग का डिजिटल प्लेटफॉर्म यह online पैसा कमाने का अच्छा तरीका

इंटरनेट का इस्तेमाल अब केवल सोशल मिडिया या फिर इंटरनेट सर्फिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका इस्तेमाल घर बैठे कमाई के लिए आजकल बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो इसे तरह के अवसर मुहैया कराते हैं. बस इस बात की है कि आप अपने किस टैलेन्ट को इन प्लेटफ़ॉर्म पर लाना चाहती हैं. अगर पढ़ाने का शौक है, तो ऑनलाइन ट्यूशन ले सकती हैं, अगर कुकिंग पसंद हैं, तो youtube वीडियो बना सकती हैं. लिखना पसंद हजी, तो फिर फ्रिलांस राइटिंग वेबसाइट आदि की मदद ली जा सकती है.

लॉकडाउन में अर्निग का डिजिटल प्लेटफॉर्म यह online पैसा कमाने का अच्छा तरीका, earn money online
पैसा कमाने का तरीका 


वर्चुअल असिस्टेन्ट :

अगर आपको लोगों से बातचीत करना पसंद है और कम्युनिकेशन स्किल के साथ लैंग्वेज पर भी अच्छी पकड है, तो फिर घर बैठे वर्चुअल असिस्टेंट का कार्य किया जा सकता है. वर्चुअल असिस्टेंट का कार्य धीरे-धीरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है. यह एक्स्ट्रा अर्निंग का एक अच्छा जरिया बन सकता है. आमतौर पर ऑफिसों में जिस तरह के कार्य पर्सनल असिस्टेंट करते हैं, कमोबेश उसी तरह का कार्य वर्चुअल असिस्टेंट का भी होता है. इसमें अलग – अलग तरह के एडमिनिस्ट्रेटिव कार्य होते हैं,जैसे कि मीटिंग शेड्यूल करना, फोन कॉल, डाटा एंट्री आदि. वर्चुअल असिस्टेन्ट क्लाइंट के साथ काम करके उन्हें उनके बिजनेस में भी मदद करते हैं. अगर आपको वर्चुअल असिस्टेन्ट का कार्य पसंद है, तो फिर अपवर्क (upwork.com) , जर्टुअल (Zirtual.com), बेलेय (belaysolutions.com), फेंसीहैंड्स (fancyhands.com) जैसी साईट्स को ट्राई किया जा सकता है.

फ्रीलांस वर्क :

फ्रीलांस जॉब का क्रेज तेजी से बढ़ा है. खासकर जो लोग टैलेन्ट हैं, उनके लिए फ्रीलांस वर्क तलाश करना मुश्किल नहीं होती है. अच्छी बात यह है कि इससे घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है. अगर कन्टेन्ट राइटिंग में माहिर हैं, तो इसके लिए कन्टेन्ट (content.co), ऑल फ्रीलांस राइटिंग (allfreelancewriting.com) पबलॉफ्ट (publoft.com) जैसी साइट्स लोकप्रिय हैं. अगर आप अन्य तरह की फ्रीलांस जॉब तलाशना चाहती है, तो फिर फ्रीलांसर (freelancer.com), (worknhire.Com) वर्क हायर, (flexijobs.com) फ्लैशजॉब्स, (cloudpeeps.com)  क्लाउड पिप्स, (peopleperhour.com) पीपल पर आवर जैसी साइट्स पर विजिट किया जा सकता है. यहाँ पर फ्रीलांस कार्य के साथ पार्ट जॉब्स भी सर्च किए जा सकते हैं.  

एफ़िलिएट मार्केटिंग :

अगर आप को वेबसाइट या फिर ब्लॉग चालाते हैं, तो फिर घर बैठे एफ़िलीएट मार्केटिंग के माध्यम से बी कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए न तो आपको किसी की मदद लेने की जरूरत है और न ही बहुत ज्यादा टेक्निकल नालेज की जरूरत पड़ती है. आप अपनी वेबसाईट के माध्यम से कुछ वेबसाईट की सर्विसेज को प्रोमोट कर कमाई कर सकती है. उदारहण के तौर पर अगल अमेजन एफ़िलीएटेड प्रोग्राम या फिर फ्लिपकार्ट एफ़िलीएटेड प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेती हैं, तो फिर उसके बाद अगर कंपनी के किसी प्रोडक्ट को अपनी साइट या ब्लॉग के जरिए प्रोमोट करना चाहते हैं, तो कंपनी उस प्रोडक्ट के लिए आपको एक खास एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करती है. आप उस लिंगक को ब्लॉग, फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम या ट्विटर पर भी लगा सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति उस एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं, उस पर कंपनी कमीशन देती है. यही प्रोसेस एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है. आज जिस तरह से लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, उससे एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का एक अच्छा तरीका हो सकता है.

ऑनलाइन ट्यूशन :

आप टेक सेवी है और सब्जेक्ट्स पर अच्छी पकड़ रखते हैं, तो फिर ऑनलाइन ट्यूशन ट्राई किया जा सकता है. इसकी मदद से घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं. इस माध्यम से स्टूडेंट्स वर्चुअली टिचर के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. ई-ट्यूटरिंग एक वर्चुअल टूल, व्हाइट बोर्ड और चैटिंग की सुविधा होती है. ऑनलाइन ट्यूशन जॉब तलाशना चाहती है, तो फिर क्युरियो गुरु (qriyo.com), जेनेक्स्ट ट्यूटर्स (genextstudents.com), टयूटरइंडिया (tutorindian.net), लर्न पिक (learnpick.in), भारत टयूटर (bharattutors.com) जैसी साइट्स की मदद ले सकते हैं. हालांकि इन प्लेटफॉर्म्स पर ट्यूशन जॉब हासिल करने से पहले आपको अपना प्रोफाइल बनाने के साथ एक टेस्ट देना होगा. अगर आप सलेक्ट हो जाते हैं, तो फिर यहाँ से कार्य हासिल किया जा सकता है. इसके अलावा, माईफ्लैक्सीट्यूटर एप की मदद भी ले सकती हैं. यहाँ पर ट्यूटर के तौर पर रजिस्टर कर बच्चों को ट्यूशन दे सकती है.

YouTube चैनल :

आप टेक सेवी हैं और घर बैठे अर्निंग करना चाहते हैं, तो आज youtube इसका सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है. लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों-करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप कैमरा फेस करते समय सहज महसूस करते हो और आपको अपनी पसंद के टॉपिक्स के हिसाब से चैनल तैयार कर सकती है. अगर आपको कुकिंग पसंद है, तो इस पर चैनल बना सकती हैं या फिर ट्रैवल्स पसंद है तो यह भी अच्छा विकल्प हो सकता है.

इसके लिए आपको एक youtube चैनल क्रिएट करना होगा और यह मुश्किल कार्य नहीं है. चैनल शुरू करने के लिए गूगल यानी जीमेल एकाउंट्स होना जरूरी हैं. फिर youtube. com को open करने के बाद टॉप में दायीं तरफ साइनइन का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके अपने गूगल एकाउंट्स साइनइन कर लीजिए. युटूब वेबसाईट खुलने के बाद दायीं तरफ टॉप कार्नर में आपको प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद क्रिएट स्टूडियों के साथ आपको सेटिंग्स का आइकन दिखाई देगा. सेटिंग्स का आइकन दिखाई देगा. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद ओवरव्यू में क्रिएट ए चैनल का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ पर पर्सनल, बिजनेस या फिर दूसरे नाम से चैनल बनाने का आप्शन मिलता है. फिर आपको अपने चैनल का कोई नाम रखते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि वह आपके विषय से जुड़ा हुआ हो.

एक बार नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको कैटेगरी सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ टर्म पर अपनी सहमति देनी होगी. लेकिन सहमति से पहले चीजों को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद नीचे डन पर क्लिक करने के बाद आपका youtube चैनल तैयार हो जाएगा. अब आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो आपको youtube चैनल में दायीं तरह प्रोफाइल आइकन के बगल में वीडियो अपलोड (ऊपर की तरफ एरो वाला आइकन) विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक कर वीडियो के लिए पब्लिक, अनलिमिस्टेड और प्राइवेट का विकल्प मिलेगा. अब यह आपको तय करना होगा कि वीडियो को किस मोड में रखना है.  

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....