nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> अनलॉक-1 की पाबंदियों में प्यार से करे बच्चों से बात ~ life style health gyan

बुधवार, 10 जून 2020

अनलॉक-1 की पाबंदियों में प्यार से करे बच्चों से बात

Manoj kumar

प्यार से करे बच्चों से बात

अनलॉक-1 की पाबंदियों में छोटे बच्चे घरों में हैं. ऐसे में माहौल के हिसाब से उनके सवालों और शरारतों के हिसाब से उनके सवालों और शरारतों को सही ढंग से संभालना है आपकी जिम्मेदारी........
अनलॉक-1 की पाबंदियों में प्यार से करे बच्चों से बात, children
children

कोरोना संक्रमण में जारी गाइडलाईन के चलते अनलॉक-1 में भी छोटे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. घर में रहने के कारण बच्चों का शारीरिक गतिविधि में भाग न लेना और मोबाईल या टीवी की स्क्रीन से चिपककर समय बिताना पैरेंट्स के लिए नई चुनौती बनता जा रहा है. एक्सपर्ट मानते हैं कि इस दौर में आप असरदार ढंग से बातचीत कर बच्चों पर गहरा असर डाल सकते हैं. कुछ ऐसी बातें हैं, उनसे कभी नहीं कहनी चाहिए.

जाहिर करे दुलार:

बच्चों से ‘आई लव यू’ कहने से कभी मत हिचकिचाइए. इन तीन जादुई शब्दों का असर कभी गलत नहीं हो सकता है. बच्चों से प्यार आपके कामों से भी झलकना चाहिए. बच्चों के साथ समय बिताइए. उनके साथ बातचीत कीजिए. यह मत कहिए, ‘ओह, तुमने तो मुझे पागल कर दिया है.’

गलतियों से सबक लेना सिखाएँ :

बच्चों को ‘न’ कहने की जगह कहिए, ‘चलो इस काम को इस तरीके से कहते हैं.’ अगर बच्चा कुछ गलत करता है तो ‘तुम बड़े शरारती हो’ या ‘हर समय कोई न कोई चीज ख़राब करते रहते हो’, बिल्कुल मत बोलिए. इसकी जगह आप कह सकते हैं, ‘हर कोई गलती कर सकता है. कोई भी परफेक्ट नहीं होता है.’
अनलॉक-1 की पाबंदियों में प्यार से करे बच्चों से बात, children
बच्चे

माफ़ी मांगने में न झिझकें :

बच्चों की शरारतों पर हमारा कई बार गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं रहता. हम उन्हें बुरी तरह से डांट-फटकार देते हैं. जिससे उन पर गलत असर पड़ता है. अगर आपको लगता है कि अपने कुछ गलत किया है तो आपकी माफ़ी मांगना उन पर अच्छा असर डालेगा. इसी तरह किसी मुसीबत के समय बच्चे से कहना, ‘सब कुछ ठीक हो जाएगा, यह तो किसी के साथ भी हो सकता है’, बच्चों में हालात से मुकाबले करने की हिम्मत पैदा करता है और उनके मन में यह विश्वास पैदा होता है और उनके मन में यह विश्वास पैदा होता है कि संभलने के भी मौके होते हैं. 

बच्चों से यह कभी मत कहिए :

‘मैं तुम्हारे लिए यह काम करना बर्दास्त नहीं कर सकता. मैं किस तरह तुम्हारी ख्वाहिशें पूरी कर रहा हूँ.’ इस तरह की बातें कभी नहीं कहनी चाहिए. इसकी जगह उन्हें समझाएं कि आप पैसों की बचत इसलिए कर रहें हैं ताकि उसे अच्छी शिक्षा दिला सकें. बच्चों पर सकारात्मक असर डालने वाले शब्दों का प्रयोग करें. सही पालन पोषण से बच्चे समझदार व्यक्ति बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....