nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> Healthy body 5 Tips I कौन-कौन से Healthy भोजन है जो आपके शरीर को मजबूत करें ~ life style health gyan

गुरुवार, 4 जून 2020

Healthy body 5 Tips I कौन-कौन से Healthy भोजन है जो आपके शरीर को मजबूत करें

Manoj kumar

शरीर कहेगा शुक्रिया

बेशक लॉकडाउन ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया लेकिन सकारात्मक पहलू यह भी है कि इस दौरान लोगों के घर में रहने व स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद न ले पाने से कोरोना के साथ ही अन्य संक्रमणों से भी हुआ बचाव. बेहतर रहेगा कि अनलॉक-1 में भी इस दिनचर्या व खानपान को जारी रखा जाए,जिससे सेहत रहे दुरुस्त............

Healthy body 5 Tips I कौन-कौन से Healthy भोजन है जो आपके शरीर को मजबूत करें, swasth kaise rahe
Healthy Foods
वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में लॉकडाउन के नियमों ने जहाँ लोगों को बाहर घूमने-फिरने व स्ट्रीट फ़ूड के लुत्फ़ का मौका नहीं दिया,वहीं ऐसी खाद्द सामग्री से दूर रहकर लोगों की सेहत में आशातीत सुधार भी हुआ है. कई मायनों में तो लॉकडाउन का यह समय जनस्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा. विशेषकर इस अवधि में लोगों को पेट संबंधी संक्रमण की शिकायत कम रही. इसकी मुख्य वजह यह है कि लोग बाजार में पसरी गंदगी, धूल-धुक्कड़ में बनाई व परोसी जाने वाली चीजों और अधिक मसालेदार खाने से दूर रहे. बाहर के खाने में अमूमन स्वच्छता का अभाव रहता है, जिससे अक्सर बाजार में खाद्द सामग्री का सेवन करने वाले लोगों को पेट के इन्फेक्शन की शिकायत बनी रहती है लेकिन ऐसे मामले इन दिनों अप्रत्याशित रूप से घट गए हैं. इसके अलावा बाहर के भोजन अथवा अन्य तरह की खाद्द सामग्री में मिल जाने वाले कलर, तीखापन आदि से पेट में गैस व एसिडिटी बनने जैसी शिकायत में भी काफी हद तक गिरावट आई है.

बीमारियों के जड़ है जंक फ़ूड :

आमतौर पर जंक फूड का सेवन बच्चे ज्यादा करते है, जिससे उनमें पेट के रोगों की शिकायत रहती है, लेकिन पिछले ढाई महीने में लॉकडाउन के कारण बच्चे और बड़े इस तरह के हानिकारक खाद्द पदार्थों से दूर रहे हैं. इससे बच्चों की पेट संबंधी बीमारियों में भी कमी आई है और उन्हें इस सीजन के अन्य रोगों के संक्रमण से भी राहत रही है.

योग और व्यायाम से रहे फिट :

लॉकडाउन के इस कालखंड में हमारा घूमना-फिरना और सुबह व शाम की सैर लगभग समाप्त रही. विशेषकर बुजुर्ग तो घर से बारह ही नहीं निकल पाए. लिहाजा अनलाक-1 में भी हमें शरीर को फिट रखने के लिए घर पर योग, ध्यान व व्यायाम जरूर करना चाहिए. भोजन नियमित रूप से करें लेकिन स्नैक्स व चिकनाई वाली चीजों का सेवन कम से कम होना चाहिए. क्रमिक रूप से लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद भी अगर आप इन चीजों को अपनी आदतों में बनाए रखेंगे तो अवश्य ही आने वाले समय में भी स्वस्थ रहेंगे.

फाइबर युक्त भोजन का करें सेवन :

शरीर को पूरी तरह फिट रखने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स और फैट युक्त खाद्द सामग्री की सेवन से बचें. ताज़ी हरी सब्जियों को भी अच्छी तरह से साफ करने के बाद पकाए. भोजन में फाइबर (रेशा) युक्त सामग्री का उपयोग ज्यादा से जयादा करें, क्योंकि यह पाचनतंत्र को सक्रिय रखने का सबसे अच्छा विकल्प है. इन दिनों बाजार में उपलब्ध ताजे मौसमी फलों जैसे – तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी आदि को भोजन या सलाद के रूप में प्रयोग करें. ध्यान रहे कि तापमान अधिक है, इसलिए गरिष्ठ भोजन के बजाय सुपाच्य खाने को प्राथमिकता दें.

ड्राई फ्रूट्स व दही है बेहद उपयोगी :

दिनों प्रचुर मात्रा में उपलब्ध मौसमी, नींबू जैसे खट्टे फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों को पर्याप्त मात्रा में भोजन का हिस्सा बनाए. खट्टे फल विटामिन्स सी का बेहतर स्रोत है. इसके साथ ही बादाम, मुनक्का, अखरोट, काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें. छाछ, दही व लस्सी जैसे पदार्थों का सेवन बढ़ा देना चाहिए. ध्यान और अन्य व्यायाम के साथ प्रर्याप्त नींद जरूर लेना चाहिए.

सेहत अपने हाथ :

ü कोल्ड ड्रिंक्स, फैट युक्त खाद्द सामग्री, सफेद नमक और शराब, धुम्रपान व तंबाकू से दूर बना कर रखें. 
ü बाजार में साफ-सफाई के अभाव के साथ ही रंग युक्त व मसालेदार खाद्द पदार्थ मिलते हैं, यह सेहत के दुश्मन है. 
ü खाना घर में ही खाएं, जिससे कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचे रहें. 
ü अनलॉक -1 में आप मार्निंग वाक व इवनिंग वाक कर सकते हैं. घर भी नियमित रूप से योग, ध्यान, व्यायाम आदि करें. यह भी समझें कि अल्प निद्रा भी तमाम रोगों का कारण बनती है. 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....