nt, festivals, yoga, benefits of foods, homemade remedies, songs, story" /> सतह से रहें सावधान IIcorona update jankaari II corona update in india ~ life style health gyan

शुक्रवार, 26 जून 2020

सतह से रहें सावधान IIcorona update jankaari II corona update in india

Manoj kumar

सतह से रहें सावधान

देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसी के चलते स्वास्थ्य संस्थाओं की ओर से संक्रमण से बचने के लिए लगातार सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. यहवायरस सबसे ज्यादा समय तक सतह पर बना रह सकता है और लोग बिना एहतियात बरते उसे छूकर शरीर में पहुंचाते हैं. ……….
सतह से रहें सावधान IIcorona update jankaari II corona update in india, corona virus
corona update in india

एक घंटे 23 बार स्पर्श करते हैं चेहरा :

विसेंट का शोध कहता है कि लोग एक घंटे में औसत 23 बार चेहरे को स्पर्श करते हैं और कई बार इससे ज्यादा भी.
4 बार बाल (1-10सेकेण्ड)
4 बार मुँह (1-12सेकेण्ड)
4 बार ठोड़ी(1-10सेकेण्ड)
1 बार गर्दन (1-23 सेकेण्ड)
3 बार आँखें (1-53 सेकेण्ड)
1 बार कान (1-20 सेकेण्ड)
3 बार नाक (1-10 सेकेण्ड)
4 बार गाल (1-12 सेकेण्ड)

प्लास्टिक पर सबसे देर तक रहता है.

अमरीका के वायरस इकोलॉजी ऑफ़ रॉकी माउन्टेन प्रयोगशाला के प्रमुख विसेंट मूस्टर के मुताबिक़ कूरोना सबसे ज्यादा देर तक प्लास्टिक पर रह सकता है जबकि सबसे कम देर तक हवा में रह सकता है.
जैसे
कार्डबोर्ड पर 42:00 घंटे जीवित रह सकता है वायरस.
प्लास्टिक पर दिन तक जीवित रह सकता है वायरस.
हवा में 3:00 घंटे रह सकता है वायरस.
कॉपर 4:00 घंटे रह सकता है वायरस.

ध्यान देने योग्य विशेष बातें :

यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है और खांसने व छिकने पर मुँह को नहीं ढक रहा तो यह वायरस छहफीट तक जा सकता है. ऐसा भी संभव है कि किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने के बाद सतह पर यह वायरस है तो दस मिनट से लेकर एक या दो घंटे तक यह संक्रमित कर सकता है. दरवाजे के हत्थे और किसी भी तरह के काजग को हाथ लगाने के पहले और बाजवूद में हाथ साफ करना न भूलें.   

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

अधिक जानकारी के लिए कृपया टिप्पणी/कमेन्ट करें.....