Manoj kumar
हर रंग कुछ कहता है
रंगों का हमारे शारीरिक व मानसिक
स्वास्स्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कौन सा रंग क्या कहता हैं.....
![]() |
रंग की दुनिया अलग होती है |
नीला रंग :
कलर एक्सपर्ट का कहना है कि नीले रंग में मन को
शान्त रखने का चमत्कारिक गुण होता है. यह आँखों को सुकून पहुंचाता है और साथ
दिलोदिमाग की बेचैनी कम करने ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है. अगर आपके मन में
बेचैनी या घबराहट हो रही हो तो नीले रंग के न्यूट्रल या सॉफ्ट शेड्स पहनें या घर
में कलर्स का इस्तेमाल करें. आप इनका सकारात्मक प्रभाव देखकर आश्चर्यचकित रह
जाएँगे.
हरा रंग :
कलर एक्सपर्टस का कहना है कि हरा रंग सृष्टि का
रंग माना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कलर पैलेट के सबसे खूबसूरत रगों में
शुमार किया जाता है हरा रंग. हरे रंग के विभिन्न शेड्स जैसे बेज ग्रीन और यलो
ग्रीन इस श्रेणी के बेहतरीन रंग हैं. ये तनाव को दूर करने में कारगर भूमिका निभाते
हैं साथ ही आँखों को सुकून भी देते हैं.
बैंगनी रंग :
कलर एक्सपर्टस का कहना है कि बैंगिनी रंग ज्ञान,
शान्ति, संतुलन व मजबूती का प्रतीक माना जाता है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि
यह शरीर में पोटैशियम और सोडियम की मात्रा को संतुलित करने का काम करता है. यह रंग
मन को सुकून देता है.
पीला रंग :
कलर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीला रंग जोश,
ऊर्जा एवं उत्साह का प्रतीक माना जाता है. अगर आप हर समय चुस्ती-फुर्ती चाहती हैं
तो अपनी टेबल के करीब थोड़े से पीले फूल रखें. आप कीचन में भी पीले रंग के कुछ फूल सजा
सकती हैं. कीचन में पीले रंग के फूल रखने पर यह आपके अधिक एक्टिव रखेगा.
सफेद रंग :
कलर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सफ़ेद रंग से
पवित्रता, पारदर्शिता और ताजगी का बोध होता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक
माना जाता है
Very good informations......
जवाब देंहटाएं